/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/14/11-pakistan.jpg)
पाकिस्तान की इंग्लैंड पर जीत
दमदार गेंदबाजी और फिर सधी हुई बल्लेबाजी के दम पर बुधवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है। पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचा है।
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रनों पर रोकने के बाद पाक बल्लेबाजों ने इस आसान लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला अब भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। इंग्लैंड शुरू से अंत तक पाकिस्तान के दबाव में रहा और अपने स्वाभविक खेल से हमेशा दूर रहा। एक बार फिर पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज मैन ऑफ द मैच हसन अली रहे। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में सिर्फ 35 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले डरे बांग्लादेशी फैंस, याद आया 2015 वर्ल्ड कप
आसान से लक्ष्य को हासिल करने के दौरान पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट खोए। फखर जमान और अजहर अली के रूप में पाकिस्तान ने अपने दो विकेट खोए। फखर को लेग स्पिनर आदिल रशीद ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों स्टम्पिंग कराया। लेकिन, आउट होने से पहले फखर अपना काम कर गए थे।
उन्होंने अजहर अली (76) के साथ पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदार कर टीम की जीत तय कर दी थी। फखर ने 58 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 57 रन बनाए। उनके बाद अजहर ने बाबर आजम (नाबाद 38) के साथ मिलकर टीम को जीत के और करीब पहुंचा दिया।
सौ गेंदें खेल पांच चौके और एक छक्का मारने वाले अजहर 173 के कुल स्कोर पर जैक बाल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आजम ने मोहम्मद हफीज (नाबाद 31) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले, ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन, मध्यक्रम पाकिस्तानी गेंदबाजों का अगे ढह गया और निचला क्रम टीम को इससे उबार नहीं पाया। नतीजन इंग्लैंड की टीम इस अहम मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई।
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनके मुख्य गेंदबाज मोहम्मद आमिर चोटिल होने के कारण टीम में नहीं थे, लेकिन उनके गेंदबाजों ने उन्हें निराश नहीं किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में सिर्फ 15 चौके ही लगा सके जबकि एक भी छक्का मेजबानी टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकला।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत Vs बांग्लादेश सेमीफाइनल कोई जीते, युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड बनना तय है
जेसन रॉय की जगह इस मैच में शामिल किए गए जॉनी बेयरस्टो ने एलेक्स हेल्स (13) के साथ पारी की शुरुआत की। हेल्स के रूप में इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 34 के कुल स्कोर पर खोया। वह अपना पहला मैच खेल रहे रुम्मान रईस का शिकार बने।
इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ जो रूट ने क्रीज पर कदम रखा। बेयरस्टो और रूट ने टीम का स्कोर 80 तक पहुंचाया। यहीं हसन ने बेयरस्टो को अर्धशतक से सात रन दूर रखा और मोहम्मद हफीज के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
बेयरस्टो ने 57 गेंदों में चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। रूट भी अर्धशतक नहीं लगा सके। शादाब खान ने उन्हें 128 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछ कप्तान सरफराज के हाथों कैच कराया। रूट ने 46 रन बनाने के लिए 56 गेंदें खेली और दो चौके लगाए।
कप्तान मोर्गन 33 रनों के निजी स्कोर पर हसन का दूसरा शिकार बने। यहां से इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरते रहे।
बेन स्टोक्स अकेले संघर्ष करते रहे लेकिन, दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज पांव नहीं जमा सके। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हालांकि स्टोक्स को भी हाथ नहीं खोलने दिए। 34 रन बनाने के लिए स्टोक्स ने 64 गेंदें ली और एक भी चौका या छक्का उनके बल्ले से नहीं निकला। वह 201 के कुल स्कोर पर हसन का शिकार बने।
लियाम प्लंकट (9) और मार्क वुड (3) के रूप में इंग्लैंड ने अपने आखिरी दो विकेट खोए। जैक बॉल दो रनों पर नाबाद लौटे।
हसन के अलावा पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान और रइस को दो-दो सफलताएं मिलीं। शादाब एक विकेट लेने में सफल रहे। इमद वसीम को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और पांच ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: कोहली ने दिया संकेत, बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया बगैर बदलाव के उतरेगी
यह भी पढ़ें: 'मैं हूं माइकल': टाइगर श्रॉफ के साथ होगा आपके डांस का मुकाबला, जानें कैसे
HIGHLIGHTS
- इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत, पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा
- भारत और बांग्लादेश का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को, जीतने वाले टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी
Source : IANS