चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: धोनी ने कहा-ICC को भी नहीं पता होगा ‘डकवर्थ-लुइस’ नियम क्या है

धोनी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आईसीसी भी इस नियम को समझता होगा।

धोनी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आईसीसी भी इस नियम को समझता होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: धोनी ने कहा-ICC को भी नहीं पता होगा ‘डकवर्थ-लुइस’ नियम क्या है

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 एस एस धोनी (फाइल फोटो)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में गुरुवार को भारत का अगला मुकाबला अब श्रीलंका से होगा। इस बार इंग्लैंड में मौसम के मिजाज के वजह से कई मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। जब भी किसी मैच में बारिश होती है तो मैच का फैसला डकवर्थ ल्यूस नियम से होता है।

Advertisment

‘डकवर्थ-लुइस’नियम अक्सर लोगों को समझ नहीं आता। कैसे ‘डकवर्थ-लुइस’ नियम से मैच का फैसला तय होता है यह दर्शकों के समझ से परे हैं। यह नियम जितना दर्शकों के लिए समझना मुश्किल है उतना ही खिलाड़ियों के लिए भी।

स्‍पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रेस से बात करते हुुए पूर्व कप्तान धोनी से ‘डकवर्थ-लुइस’के बारे में कहा, 'आप लोग काफी समय से क्रिकेट देख रहे हैं, तो मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं, क्‍या आप डकवर्थ-लुइस समझते हैं? मुझे नहीं लगता कि आईसीसी भी इस नियम को समझता होगा।'

ये भी पढ़ें: धोनी सो रहे थे और जडेजा ने क्लिक कर ली सेल्फी, देखें

धोनी से जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाज़ कौन लगता है तो उन्होंने शोयब अख्तर का नाम लिया।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा पाकिस्तान

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni INDIA England champions trophy
      
Advertisment