टीम इंडिया ने अफ्रीका को नॉक-आउट मुकाबले में हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत-बांग्लादेश के अलावा इंग्लैंड की टीम पहुंची है। चौथी टीम का फैसला 12 जून को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद होगा।
आइए जानते हैं सेमीफाइनल और फाइनल का कब और कहां खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल 14 जून यानि बुधवार को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान या श्रीलंका जो भी जीते उसके बीच होगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3 बजे कॉर्डिफ वेल्स के मैदान में खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल 15 जून यानि गुरुवार बांग्लादेश बनाम भारत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे यह मैच एजबैस्टन में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 18 जून रविवार यह मैच ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।
Source : News Nation Bureau