New Update
वाराणसी में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन किया (फोटो: ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वाराणसी में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन किया (फोटो: ट्विटर)
सुनसान सड़के, बंद बाजार, घरों में टीवी पर नजर गड़ाए दर्शक, हर शॉट, हर गेंद के साथ धड़कनों का बढ़ना, मैच के नतीजे आते ही टीवियों का टूटना.. ऐसा सिर्फ और सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मैच में हो सकता है। भारतीय क्रिकेट फैन्स को किसी खिताब से उतना मतलब नहीं होता, जितना पाकिस्तान के खिलाफ एक जीत से होता है।
पाकिस्तान के साथ जब भी भारत मैच खेलने उतरता है तो बात सिर्फ मैच की नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों के सम्मान की होती है। अब कुछ दिन पहले का वाकया ही ले लीजिए, एक क्रिकेट फैन ने कहा था, 'हमे चैंपियंस ट्रॉफी नहीं चाहिए बस पाकिस्तान को हरा दो हम ग्रेंड वेलकम करेंगे।'
क्रिकेट फैन की उम्मीद और भरोसे के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में विराट कोहली के कप्तानी वाली भारतीय टीम पर काफी दवाब होगा, लेकिन विषम परिस्थितियों से निकलकर जो मैच जीते वही सही मायने में खिताब का प्रबल दावेदार होता है।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दर्शकों में एक बार फिर उत्साह देखने को मिल रहा है। वाराणसी में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन किया है।
Fans in Varanasi perform 'havan' ahead of India-Pakistan match today, offer prayers for India's victory #INDvPAK #ChampionsTrophy2017 pic.twitter.com/NIv9hGwZXe
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2017
इसके अलावा कर्नाटक में भी टीम इंडिया के जीत के लिए क्रिकेट प्रशंसकों ने प्रार्थना की।
Fans in Karnataka's Gulbarga offer prayers for Indian Cricket team's victory,in today's match against Pakistan #ChampionsTrophy2017 #INDvPAK pic.twitter.com/rJggB4Ibtr
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017