चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारतीय दर्शकों को पाकिस्तान के खिलाफ जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं

सुनसान सड़के, बंद बाजार, घरों में टीवी पर नजर गड़ाए दर्शक, हर शॉट, हर गेंद के साथ धड़कनों का बढ़ना, मैच के नतीजे आते ही टीवियों का टूटना ऐसा सिर्फ और सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मैच में हो सकता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारतीय दर्शकों को पाकिस्तान के खिलाफ जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं

वाराणसी में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन किया (फोटो: ट्विटर)

सुनसान सड़के, बंद बाजार, घरों में टीवी पर नजर गड़ाए दर्शक, हर शॉट, हर गेंद के साथ धड़कनों का बढ़ना, मैच के नतीजे आते ही टीवियों का टूटना.. ऐसा सिर्फ और सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मैच में हो सकता है। भारतीय क्रिकेट फैन्स को किसी खिताब से उतना मतलब नहीं होता, जितना पाकिस्तान के खिलाफ एक जीत से होता है।

Advertisment

पाकिस्तान के साथ जब भी भारत मैच खेलने उतरता है तो बात सिर्फ मैच की नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों के सम्मान की होती है। अब कुछ दिन पहले का वाकया ही ले लीजिए, एक क्रिकेट फैन ने कहा था, 'हमे चैंपियंस ट्रॉफी नहीं चाहिए बस पाकिस्तान को हरा दो हम ग्रेंड वेलकम करेंगे।'

क्रिकेट फैन की उम्मीद और भरोसे के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में विराट कोहली के कप्तानी वाली भारतीय टीम पर काफी दवाब होगा, लेकिन विषम परिस्थितियों से निकलकर जो मैच जीते वही सही मायने में खिताब का प्रबल दावेदार होता है।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दर्शकों में एक बार फिर उत्साह देखने को मिल रहा है। वाराणसी में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन किया है।

इसके अलावा कर्नाटक में भी टीम इंडिया के जीत के लिए क्रिकेट प्रशंसकों ने प्रार्थना की।

PAK की बड़ी साजिश INDIA champions trophy
      
Advertisment