Ind Vs Pak: सरफराज अहमद की चेतावनी, 'कोहली के खिलाफ तैयार है योजना, दोस्ताना व्यवहार की गारंटी नहीं'

सरफराज ने कहा कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे से अक्सर दोस्ताना व्यवहार ही करते हैं लेकिन वे इसकी गारंटी नहीं ले सकते।

सरफराज ने कहा कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे से अक्सर दोस्ताना व्यवहार ही करते हैं लेकिन वे इसकी गारंटी नहीं ले सकते।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs Pak: सरफराज अहमद की चेतावनी, 'कोहली के खिलाफ तैयार है योजना, दोस्ताना व्यवहार की गारंटी नहीं'

सरफराज अहमद (फोटो-एएनआई)

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने स्वीकार किया है कि फिलहाल भारतीय टीम काफी मजबूत है। हालांकि, साथ ही सरफराज ने ये भरोसा भी जताया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब होगी।

Advertisment

साथ ही सरफराज ने कहा कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे से अक्सर दोस्ताना व्यवहार ही करते हैं लेकिन वे इसकी गारंटी नहीं ले सकते।

सरफराज के मुताबिक, 'हमने हमेशा एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार निभाने की कोशिश की है। दोनों देशों के कई खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। मैंने भारत के खिलाफ पिछले कुछ समय से नहीं खेला है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारा व्यवहार दोस्ताना होगा। हालांकि, मैं कह नहीं सकता कि फील्ड पर भी ऐसा ही नजर आए।'

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: विराट कोहली का मीडिया को जवाब- कुंबले से कोई नाराजगी नहीं, अफवाह मत फैलाओ

मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज अहमद ने कहा, 'भारत की लाइन-अप स्ट्रॉन्ग है लेकिन हम भी तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा अहम होता है लेकिन हम हर तरह की बातों, हंगामों से खुद को दूर रख रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान मैच से सचिन तेंदुलकर मारेंगे कॉमेंट्री के मैदान में एंट्री

पाकिस्तान के खिलाफ अक्सर बड़ी पारी खलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में सरफराज ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि कोहली अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन हमने उनके लिए योजना बनाई है। हमारी कोशिश होगी कि उन्हें पहले पवेलियन भेजा जाए ताकि दबाव दूसरे खिलाड़ियों पर आ जाए।'

यह भी पढ़ें: Mom Trailer: श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना का हटकर लुक, देखें वीडियो

HIGHLIGHTS

  • भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक कप्तान सरफराज अहमद की चेतावनी
  • सरफराज का दावा- विराट कोहली के खिलाफ तैयार कर रखी है योजना
  • रविवार को है मुकाबला, पाक कप्तान ने माना- मजबूत है टीम इंडिया

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan Champions Trophy 2017 Sarfraz Ahmed
Advertisment