चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत बांग्लादेश को हल्के में न लें, नॉक-आउट मैच में कर सकता है उलटफेर

इस नॉक-आउट मैच में भारत हलके में बांग्लादेश को बिलकुल नहीं लेना चाहेगा खासकर जब इतिहास ऐसा हो

इस नॉक-आउट मैच में भारत हलके में बांग्लादेश को बिलकुल नहीं लेना चाहेगा खासकर जब इतिहास ऐसा हो

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत बांग्लादेश को हल्के में न लें, नॉक-आउट मैच में कर सकता है उलटफेर

भारत बनाम बांग्लादेश

टीम इंडिया ने अफ्रीका को नॉक-आउट मुकाबले में हरा दिया और साथ ही पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला होगा जबकि पाकिस्तान-इंग्लैंड से भिड़ेगी।

Advertisment

इस नॉक-आउट मैच में भारत हलके में बांग्लादेश को बिलकुल नहीं लेना चाहेगा खासकर जब इतिहास ऐसा हो

2007 विश्वकप में भारत नॉक-आउट मुकाबले में हराया था

2007 विश्वकप का नॉक-आउट मैच था। भारत के सामने कागजों पर कमजोर दिखने वाली बांग्लादेश की टीम थी। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैच हुआ तो सभी को लग रहा था कि भारत इस मैतच को आसानी से जीत लेगी लेकिन बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर कर दिया।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 191 रनों ऑल-आउट हो गई। बांग्लादेश ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया और भारत का विश्वकप जीतने के सपने को रौंद दिया।

बांग्लादेश बीते सालों में एक बेहतर टीम बनी है। टीम में क्रिकेट जगत की बड़ी टीमों को हराने का माद्दा है। भारत निश्चित तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ पूरे दमखम से उतरेगा।

क्या कहते हैं आकड़े
दोनों टीमें अब तक आपस में कुल 32 वनडे मैच खेले हैं। बारत ने 26 तो बांग्लादेश ने 5 मैच जीते हैं। एक 1 मैच बेनतीजा रहा।

Source : News Nation Bureau

INDIA Bangladesh champions trophy
      
Advertisment