Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या टीम इंडिया पहुंचेगी सेमिफानल में

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपना खिताब बचाने उतरी टीम इंडिया का रविवार को साउथ अफ्रीका से मुकाबला है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या टीम इंडिया पहुंचेगी सेमिफानल में

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 भारत बनाम साउथ अफ्रीका

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपना खिताब बचाने उतरी टीम इंडिया का रविवार को साउथ अफ्रीका से मुकाबला है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है।इस नॉक आउट मुकाबले में टीम इंडिया को उन सभी गलतियों को दूर करना होगा जो पिछले मुकाबले में टीम के खिलाड़ियों से हुआ है।

ग्रुप-बी की बात करें तो मामला उलझा हुआ है। भारत, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान, ये चारों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और एक-एक मैच ही जीत सकी हैं।

क्या होगा अगर बारिश हुआ तो

टूर्नामेंट में बारिश की वजह से जैसा कि लगातार हो रहा है। अगर बारत-साउथ अफ्रीका मैचमें भी बारिश होता है और मैच रद्द हो जाता है तो क्या होगा? ऐसे में भी टीम इंडिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: विराट कोहली अब करो अफ्रीका का किला फतह, वरना जीत के सपनों का महल ढह जाएगा

दरअसल, मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों के 3-3 पॉइंट रहेंगे। ऐसे में फैसला रनरेट के आधार पर होगा। और रनरेट के लिहाज से टीम इंडिया (+1.272) ग्रुप में पहले स्थान पर है।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: धोनी ने साक्षी और बेटी जीवा संग बिताया 'फैमिली टाइम', शेयर की कई तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

sauth africa INDIA champions trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment