/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/75-virat.jpg)
पहले कसी हुई गेंदबाजी और फिर शिखर धवन (78) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 76) के बल्ले की धमक की बदौलत टीम इंडिया ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लोगों ने ट्विटर पर जमकर टीम की तारीफ की और साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश पर चुटकी भी ली।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ' 'बेबी को बेस पसंद है और विराट को चेज पसंद है'
Baby ko base pasand hai aur #ViratKohli ko chase. #INDvSA
— Gautam Joshi (@GautamJoshi88) June 11, 2017
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'दो मिनट का मौन उन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैंस के लिए, जो सोच रहे थे कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी।'
Two minutes silence for those Pakistani & Bangladeshi fans who thought India will be knocked out of CT #INDvSA#CT17
— ßєคɾɖ ßɷყ 🇮🇳🏏 (@BeingFlicked) June 11, 2017
एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि साउथ अफ्रीका ने हरी जर्सी पहन कर गलती की।
Biggest mistake of South Africa They wore Green in front of Indian Team 😂😂#INDvSA
— simran kaur (@simran_Gulabo) June 11, 2017
क्रिकेट फैन को भारत के इस जीत के साथ ही अब एक बार फिर पाकिस्तान के साथ फाइनल में मुकाबला हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, 'भारत-पाकिस्तान के बीच अभी भी फाइनल संभव है।'
India vs Pakistan finals still possible #INDvSA#CT17
— Raghu (@rag8ram) June 11, 2017
एक ट्विवटर यूजर्स ने कंगारु की तस्वीर के साथ लिखा कि ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर साउथ अफ्रीका का इंतजार कर रही है।
Australians waiting for South Africa at the Airport. #INDvSApic.twitter.com/frGArHpaHe
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) June 11, 2017