#ChampionsTrophy: पाकिस्तान की जीत के बीच आएगा कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड

विराट कोहली वह शानदार खिलाड़ी हैं जिनका पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है।

विराट कोहली वह शानदार खिलाड़ी हैं जिनका पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
#ChampionsTrophy: पाकिस्तान की जीत के बीच आएगा कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम जब आज मैच खेलने मैदान में उतरेगी तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दिमाग में जिस खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा खौफ होगा वह है विराट कोहली। विराट कोहली वह शानदार खिलाड़ी हैं जिनका पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। आइए जानते है विराट का पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है।

Advertisment

15 फरवरी 2015, विश्व कप

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली ने आकर पारी संभाली। कोहली ने रनों की रफ्तार बढ़ाई और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। 107 रनों की उस पारी में विराट कोहली ने 8 चौके लगाए थे।

कोहली के उस पारी के बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 301 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 224 रन पर ही आल आउट हो गई।

27 फरवरी 2016, एशिया कप

इस मैच में पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर तक खेल भी नहीं पाई और भारत को जीत के लिए सिर्फ 84 रन का लक्ष्य मिला। भारत के लिए मुश्किल तब बढ़ गई जब मोहम्मद आमिर ने जबरदस्त जवाबी हमला बोला। भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को हिला कर रख दिया। इसके बाद कोहली ने शानदार 49 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई।

और पढ़ेंं: आईसीसी रैकिंग में टॉप 10 में कोहली के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं

19 मार्च 2016, टी-20 विश्व कप

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 118 रन बनाए और भारत को 119 रनों का लक्ष्य दिया। एक बार फिर भारत की शुरूआत खराब रही। 23 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। एक बार फिर विराट कोहली ने ही मोर्चा संभाला।

कोहली ने इस मैच में 37 गेंद पर शानदार 55 रन बनाए और टीम को जीत दिलाया। आज भी विराट कोहली पर जीत का दारोमदार होगा।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: क्या भारत-पाकिस्तान मुकाबले में बारिश डालेगी खलल?

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli INDIA pakistan champions trophy
      
Advertisment