आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को 124 रनों से धूल चटा दी। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 164 के टीम पर पवेलियन लौट गई। भारतीय टीम की जीत का जश्न दिल्ली से लेकर नागपुर तक, चेन्नई से लेकर पटना तक मनाया जा रहा है।
हर तरफ जश्न का माहोल है साथ ही सोशल मीडिया पर एक और चीज की चर्चा हो रही है। दरअसल मैच में शानदार 91 रन बनाने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर रन आउट हो गए। रोहित जिस रन को लेते हुए आउट हुए उसके लिए कोहली ने कॉल की थी। रोहित के रन आउट होने के बाद से ही ट्विटर पर रोहित-कोहली की रन आउट लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत का ऐलान, जल्द ही भारतीय सेना में महिलाओं को भी मिलेगा युद्ध लड़ने का मौका
एक यूजर ने लिखा कि रोहित-कोहली और बेस्ट लव ट्राईएंगल बनाते है।
एक अन्य ने लिखा है कोहली-रोहित की लव स्टोरी सनम रे..सनम रे.. गाने से बेहतर है
Source : News Nation Bureau