पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद पूरे देश ने जीत का जश्न
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बर्मिंघम में भारत-पाकिस्तान मैच में पड़ोसी देश की ​बखिया उधेड़ दी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रन से शिकस्त देते हुए जीत के साथ शानदार आगाज किया।
इसके बाद तो मानों देश के हर कोने में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हो। भारत के हर राज्य में भारत की जीत का जश्न मनाया गया। कहीं ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया, तो कहीं जीत की खुशी में मिठाईयां बांटी गई।
जीत की बधाईयों का तांता यहीं नहीं खत्म हुआ। मैच खत्म होने के बाद ही ट्विटर पर टीम इंडिया को सेलिब्रिटीज ने जीत की बधाईयां दीं।
Delhi: Celebrations at India Gate #indvspakpic.twitter.com/OdR2nWnPb4
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
बता दें रविवार को एजबेस्टन स्टेडियम में हुए मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 124 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी।
Visuals of celebrations from Nagpur #indvspakpic.twitter.com/B76nhFAuC7
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
Celebrations in Varanasi as India thrash Pakistan by 124 runs pic.twitter.com/wjTVFs3UMO
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), युवराज सिंह (53) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) की नायाब पारियों की बदौलत संशोधित 48 ओवरों के 319 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
Celebrations in Mumbai as India thrash Pakistan by 124 runs pic.twitter.com/noyubNYvFq
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
Source : News Nation Bureau