भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एक नज़र रिकॉर्ड्स पर

भारत और पाकिस्तान के बीच आज 3 दोपहर बजे लंदन के ओवल मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सुपर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच आज 3 दोपहर बजे लंदन के ओवल मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सुपर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एक नज़र रिकॉर्ड्स पर

फाइल फोटो

भारत और पाकिस्तान के बीच आज 3 दोपहर बजे लंदन के ओवल मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सुपर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एक ओर जहां टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है।

Advertisment

आइए फाइनल मैच से पहले नज़र डालते हैं रिकॉर्ड्स पर

1-टी-20 का जिक्र करें तो 8 मुकाबलों में भारत ने 6 बार पड़ोसी मुल्क को हराया है, जबकि महज 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक बेनतीजा रहा है।
2-चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। भारत-पाकिस्तान दोनों 2-2 मैच जीता है।

यह भी पढ़ें: लंदन में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के साथ हॉकी में भी आमने सामने, कोहली ने दी शुभकामनाएं

3-भारत 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है, जबकि पाकिस्तान अगर यह फाइनल जीतता है तो पहली बार खिताब जीतेगा।
4-चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप बल्लेबाजों में 3 भारत के हैं। शिखर धवन ने 317, रोहित शर्मा ने 304 रन और विराट कोहली ने 253 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: कोहली ने Ind Vs Pak फाइनल पर कहा, 'ऐसे मैच में पुराने आंकड़े मायने नहीं रखते'

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan champions trophy
      
Advertisment