चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत के खिलाफ इन बांग्लादेशी खिलाड़ियों का है बेहतरीन रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से बच कर रहने की जरुरत है।

भारत के खिलाफ बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से बच कर रहने की जरुरत है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत के खिलाफ इन बांग्लादेशी खिलाड़ियों का है बेहतरीन रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल भारत बनाम बांग्लादेश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को बचाए रखने के प्रयास के क्रम में मौजूदा चैम्पियन भारत का सामना सेमीफाइनल में आज बांग्लादेश से होगा। भारत प्रतिद्वंद्वी टीम बांग्लादेश के बीते वर्षो के प्रदर्शन को देखते हुए उसे कमजोर टीम समझने की भूल नहीं करेगा। दोनों टीमें एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी।

Advertisment

भारत के खिलाफ बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से बच कर रहने की जरुरत है।

तमीम इकबाल

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इस टूर्नामेंट शानदार बल्लेबाजी की है। 172 मैचों में 9 शतक और 37 फिफ्टी और 34.17 की औसत से 5673 रन बनाए हैं। इकबाल ने भारत के खिलाफ 17 मैचों में 500 से अधिक रन बनाए हैं।

मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने सोमवार को कहा कि वह सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ बिना किसी चिंता के खेलना चाहते हैं। कप्तान के पास इस आत्म
विश्वास के अलावा भारत के खिलाफ और दूसरी टीमों के खिलाफ भी बेहतरीन रिकॉर्ड है।

मशरफे मुर्तजा गेंद से घातक साबित हो सकते हैं। 178 मैचों में 231 विकेट चटका चुके हैं। मुर्तजा भारत के खिलाफ 16 मैचों में 36.10 की औसत से 20 विकेट चटका चुके हैं।

मोहम्मद महमूदुल्लाह

मोहम्मद महमूदुल्लाह की बल्लेबाज़ी भी शानदार रहा है। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से वह एक हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर उन्होंने अपने फॉर्म में में होने
का परिचय दिया है।

उन्होंने 144 मैचों में करीब 35 की औसत से 3134 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ 11 मैचों में 44.83 की औसत से 269 रन बनाए हैं।

मुस्ताफिजुर रहमान

अपने पहले मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ जिस कदर अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाया था उसे टीम इंडिया शायद ही भूली हो। भारतीय टीम के खिलाफ मुस्तफिजुर
ने अपने डेब्यू मैच में 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरे मैच में 43 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

2015 विश्वकप के बाद बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया गई थी। जहां भारतीय गेंदबाज़ो के खासा दिक्क्त का सामना करना पड़ा था। भारत और बांग्लादेश के बीच 15 जून को सेमीफाइनल खेला जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान से भारतीय टीम के बल्लेबाज़ो को सभल कर खेलने की जरुरत है।

Source : News Nation Bureau

INDIA Bangladesh champions trophy
      
Advertisment