चैंपियंस ट्रॉफी 2017: इंग्लैंड से हारे तो कंगारुओं को लगानी पड़ेगी ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी छलांग

एजबेस्टन के मैदान पर आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।

एजबेस्टन के मैदान पर आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: इंग्लैंड से हारे तो कंगारुओं को लगानी पड़ेगी ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी छलांग

एजबेस्टन के मैदान पर आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीतना होगा वरना टीम इस टुर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए। ऐसे में अब उसके लिए तीसरा और लीग का अंतिम मैच जीतना जरूरी है। उसकी टक्कर इंग्लैंड की मजबूत टीम से होने वाली है। इंग्लैंड ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

चैंपियंस ट्रॉफी की होस्ट इंग्लैंड इस बार अपने होम ग्राउंड पर बेहतरीम फॉर्म में दिख रही है। उसने दोनों मैच जीते हैं और सेमिफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: विराट कोहली अब करो अफ्रीका का किला फतह, वरना जीत के सपनों का महल ढह जाएगा

टीम की बल्लेबाज़ी बेहद अक्रामक दिख रही है। रूट दो मैच में 197.00 के औसत से 197 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की किस्मत पर बारिश ने पानी फेर रखा है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। अबी उसके 2 मैचो में 2 अंक है। ऐसे में टीम उम्मीद कर रही होगी कि आज मैच पूरा हो और उसे जीत मिले।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: धोनी ने साक्षी और बेटी जीवा संग बिताया 'फैमिली टाइम', शेयर की कई तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

australia England champions trophy
      
Advertisment