भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच और जुबानी जंग साथ-साथ चलते हैं। दोनों देशों के बीच हुए कई मैच के दौरान खिलाड़ी खेल की मर्यादा और गरिमा को ताक पर रखते आए हैं लेकिन अब क्रिकेट के मैदान पर होने वाली लड़ाई सोशल मीडिया पर ज्यादा हिंसक होती जा रही है। इसमें न केवल क्रिकेटर बल्कि बॉलीवुड की मशहूर शख्सियतें और क्रिकेट के फैन शामिल होते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान और उसके खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए भाषाई मर्यादा का ख्याल तक नहीं रखा गया और ऐसा करने वालों में भारत के पूर्व क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्टर शामिल थे।
भारत-पाकिस्तान के बीच 4 जून को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से मात दी तो कॉमेंटेटर और भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने लिखा, 'पोते के बाद बेटे, कोई बात नहीं बेटा, अच्छी कोशिश की। भारत को बधाई। बाप, बाप होता है।'
Pote ke baad Bete. Koi baat nahi Beta, Well tried ! Congratulations Bharat !#BaapBaapHotaHai #INDvPAK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 4, 2017
सहवाग जैसे दिग्गज़ क्रिकेटर से ऐसी भाषा की उम्मीद निश्चित तौर पर नहीं रखी जा सकती है लेकिन वह इससे पहले भी कई मौकों पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं। खेल ही नहीं अन्य मामलों में भी टिप्पणी कर सहवाग विवादों को हवा देते रहे हैं।
सहवाग के इस ट्वीट के बाद पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर राशिद लतीफ सहवाग से भी एक कदम आगे सीमा लांघते हुए नजर आए। उन्होंने सहवाग को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें राशिद ने ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल किया है, जिसका जिक्र तक नहीं किया जा सकता।
हालांकि राशिद के इस पोस्ट का सहवाग ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया लेकिन दूसरे खिलाड़ी मनोज तिवारी ने लतीफ को अंग्रेजी न जानने पर लताड़ते हुए गाली देने में देर नहीं लगाई।
खिलाड़ियों के बीच की इस लड़ाई से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। अक्सर अपने ट्वीट से विवादों को हवा देने वाले अभिनेता ऋषि कपूर भी इस लड़ाई में कूद पड़े।
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की खबर के साथ ही ऋषि कपूर ने एक ऐसा ट्वीट कर डाला, जिससे पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स भड़क गए। उन्होंने लिखा, 'बधाई हो पाकिस्तान! तुम फाइनल में आ गए? बेहतरीन! हमारे नीले रंग में तुम्हें रंगे देखकर खुशी हो रही है। अब नीले-पीले होने के लिए तैयार हो जाओ। हम तुम्हें पूरा नीला कर डालेंगे।'
Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017
वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने शुक्रवार रात को एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'पीसीबी क्रिकेट टीम भेजना प्लीज़। पहले हॉकी या खो-खो टीम भेजी थीं क्योंकि 18 जून को (फादर्स डे) बाप खेल रहा है तुम्हारे साथ लोल!।'
PCB. Cricket team bhejna please.Earlier Hockey ya Kho Kho team bhejin thin. Kyon ki 18th June(Fathers Day) Baap khel raha tumhare saath lol!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
ऋषि के इस ट्वीट के बाद मदीहा अनवर नाम की एक पत्रकार ने जवाब में लिखा, 'आप जैसे एक अभिनेता से शालीनता और परिपक्वता की उम्मीद की जाती है। लेकिन लगता है कि यह कुछ ज़्यादा ही है आपके लिए!
Expected some decency and maturity from an actor of your caliber. But looks like it's too much to ask. RESPECT!
— Madeeha Anwar (@MadeehaAnwar) June 15, 2017
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच दोनों देशों के बीच कूटनीति का भी काम करता है। इस लिहाज से क्रिकेटरों और क्रिकेट के प्रशंसकों से ऐसी भाषा की उम्मीद लाजिमी है जो खेल भावना से प्रेरित हो और इसमें किसी को नीचा दिखाने या गाली-गलौच का कोई मतलब नहीं बनता है।
क्रिकेट के खेल को अक्सर जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन उसमें 'सड़कछाप' भाषा का इस्तेमाल बतौर खेल क्रिकेट और उसकी गरिमा को ही नुकसान पहुंचाता है।
HIGHLIGHTS
- भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच और जुबानी जंग साथ-साथ चलते हैं
- हालांकि सोशल मीडिया के दौर में अब यह जुबानी जंग भाषा के स्तर पर ज्यादा हिंसक हो चला है