/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/11/82-33-Virender-Sehwag.jpg)
वीरेंद्र सहवाग (फाईल फोटो)
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 124 रन से करारी शिकस्त देने के बाद क्रिकेट फैन से लेकर पूर्व क्रिकेटर सभी भारतीय खिलाड़ियों के मुरीद हो गए। लेकिन वहीं अपने ट्वीट को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
वीरू ने ट्वीट किया- पोते के बाद बेटे. कोई बात नहीं बेटा..अच्छी कोशिश की.. बधाई भारत..वीरू का यह ट्वीट पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ को ना गवार गुजरा और उन्होंने वीडियो में सहवाग पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी की।
Pote ke baad Bete. Koi baat nahi Beta, Well tried ! Congratulations Bharat !#BaapBaapHotaHai#INDvPAK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 4, 2017
भारत की श्रीलंका से हार के बाद तलीफ ने सहवाग के ट्वीट को लेकर उन पर जमकर हमला बोला। पूर्व पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान सहवाग पर कई टिप्पणियां ऐसी की जिसे लिखा भी नहीं जा सकता है।
और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: कोहली हो या धोनी अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड परेशान करने वाला है
उन्होंने वीडियो में कहा है-पिच पर सचिन, अजहरुद्दीन, अजय जाडेजा, और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों का व्यवहार तो अच्छा था, लेकिन सहवाग उनमें से नहीं हैं।'
और पढ़ें: क्या सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को जून में रिलीज हो रही इन 4 फिल्मों से मिल सकती है कड़ी टक्कर!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us