चैंपियंस ट्रॉफी2017: फोटोशूट में दिखा धोनी के अंदर का चैंपियन, देखें वीडियो

1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। बारत किसी भी हाल में खइताब बचाने उतरेगी।

1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। बारत किसी भी हाल में खइताब बचाने उतरेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी2017: फोटोशूट में दिखा धोनी के अंदर का चैंपियन, देखें वीडियो

1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। बारत किसी भी हाल में खइताब बचाने उतरेगी। मैच से पहले आईसीसी ने खिलाड़ियों का फोटोशूट करवाया रहा है।

Advertisment

फोटोशूट के दौरान धोनी का आत्मविश्वास देखकर लग रहा है कि वह पूरी तरह तैयार हैं। आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से धोनी के फोटोशूट का 'बिहाइंड द सीन' शेयर किया गया है।

इस वीडियो में धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक से एक पोज दे रहे धोनी बल्ले का साथ किसी योद्धा की तरह लग रहें है। 56 सेकेंड के वीडियो में धोनी एक चैंपियंस की तरह दिख रहें हैं।

 

MS Dhoni champions trophy
      
Advertisment