चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि बांग्लादेश के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का अवसर है। कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के मुकाबले में बांग्लादेश ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी तथा शाकिब अल हसन (114) और महामुदुल्लाह (नाबाद 102) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड को हैरान करते हुए पांच विकेट से मात दी।
मैच के बाद विलियसमसन ने कहा, 'सच कहूं, तो यह स्कोर अच्छा नहीं था। नई गेंद के साथ टीम की गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन यह प्रदर्शन शानदार प्रदर्शन से काफी दूर था।'
और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: धोनी ने साक्षी और बेटी जीवा संग बिताया 'फैमिली टाइम', शेयर की कई तस्वीरें
विलियमसन ने कहा, 'दबाव में रहते हुए शाकिब और महामुदुल्लाह के बीच हुई साझेदारी बेहतरीन थी। बांग्लादेश के पास अब सेमीफाइनल में प्रवेश करने का अवसर है।'
और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: विराट कोहली अब करो अफ्रीका का किला फतह, वरना जीत के सपनों का महल ढह जाएगा
Source : IANS