/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/02/80-root.jpg)
जो रूट के नाबाद 133 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में ओवल में गुरुवार को बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 306 रनों का लक्ष्य था जिसे मेजबान टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में जो चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बने है।
1- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार 306 रनों के लक्ष्य को किसी टीम ने चेस किया है। इससे पहले 2- 2013 में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी स्टेडियम (ओवल) में 294 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।
2-एशिया के बाहर वनडे में शीर्ष आठ टीमों के खिलाफ बांग्लादेश का 305/6 सर्वोच्च स्कोर है।
3- तीसरी बार इंग्लैंड के जेक बॉल ने 11 एकदिवसीय मैचों में 80 से अधिक रन खर्च किए हैं।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पेश की टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदारी, टॉम मूडी सहित ये पांच भी रेस में?
4-तमीम इकबाल के 128 रन किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर है। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ और इंग्लैंड में भी ये सर्वोच्च स्कोर है।
5-जो रुट वनडे में 10 शतक पूरे करने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, धोनी भी दिखे रंग में
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us