रियाल मैड्रिड ने गुरुवार को यहां चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में चेल्सी को 3-1 से हरा दिया।
मुकाबले के दौरान मैड्रिड ने शानदार शुरुआत की। मैड्रिड ने 21 मिनट के अंतराल में अपना पहला गोल किया।
मैड्रिड टीम के फुटबॉल प्लेयर करीम बेनजेमा ने गोल की हैट्रिक लगाई। उन्होंने 21, 24 और 46वें मिनट में टीम की तरफ से गोल किए, जिसका चेल्सी की तरफ से कोई भी खिलाड़ी बचाव नहीं कर पाया।
वहीं, चेल्सी की तरफ से काई हैवर्टज ने 40वें मिनट में मात्र एक गोल किया। चेल्सी को ग्रुप एच में रखा गया है और मैड्रिड को ग्रुप डी में रखा गया है। मैड्रिड अपने ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, चेल्सी अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS