चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज भले ही एक जून को हुआ और फाइनल 18 जून को खेला जाएगा लेकिन टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आज बर्मिंघम में खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें दोपहर तीन बजे से एक-दूसरे के सामने होंगी।
जाहिर है, अगर यह दोनों देश किसी टूर्नामेंट में आमने-सामने हों तो जोश, जुनून, जज्बा और उम्मीदें अपने चरम पर होंगी। कहने को यह मैच मैदान पर होगा, लेकिन मैदान के बाहर इस मुकाबले की घोषणा के वक्त से जो माहौल बनता है उससे पूरी दुनिया वाकिफ है।
खासकर, आज के माहौल में जब पिछले कुछ महीनों से सीमा पर भी दोनों देशों के बीच तनातनी जारी है। पाकिस्तानी सेना के भारतीय जवानों के सिर काटने जैसी घिनौनी हरकत से लेकर भारत के 'सर्जिकल स्ट्राइल' के तौर पर जवाब तक और फिर लगातार LoC पर घट रही घटनाओं ने दोनों देशों के रिश्तों पर कई मोड़ ला दिए हैं।
पाकिस्तान पर टीम इंडिया का होगा 'सर्जिकल स्ट्राइक'
एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर मौजूदा चैम्पियन भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहेगा। हालांकि, भारतीय टीम को मैदान से बाहर बोर्ड और ड्रेसिग रूम को पनपे ताजा विवादों से उबरना भी होगा। कोहली ने शनिवार को इसके संकेत भी दे दिए।
देश के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में शुमार रहे अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में भारतीय टीम का बीता दो वर्ष बेहद सफल रहा है। लेकिन कुंबले और कप्तान कोहली के बीच जिस तरह चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले मतभेद की खबरें आई थी। हालांकि, कोहली ने साफ किया कि उनके और कुंबले के बीच कोई विवाद नहीं है और टीम का पूरा ध्यान मैच पर है।
क्रिकेट पंडितों की मानें तो मैच में भारत का पलड़ा भारी है। इसका कारण उसकी मौजूदा फॉर्म और पाकिस्तान क्रिकेट के बदहाल हालात हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी में है दम
भारत की बल्लेबाजी में कप्तान कोहली के जिम्मे बड़ी जिम्मेदारी है। कोहली भी इस बात को बखूबी जानते हैं। वैसे भी, कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2015 विश्व कप में जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब भारत की जीत में कोहली के शतक की अहम भूमिका थी। अभ्यास मैच में शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या ने बल्ले से अपनी प्रतिभा और फॉर्म का परिचय दे दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच के वे सबसे बड़े झगड़े, जिन्हें कोई भूल नहीं सकता, देखिए वीडियो
सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और धवन की जोड़ी के उतरने की संभावना ज्यादा है। मध्य क्रम में विराट और अंजिक्य रहाणे पर जिम्मेदारी होगी। युवराज सिंह फिट नहीं हैं, ऐसे में कार्तिक को मौका मिल सकता है। आखिर में महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव और पांड्या भी किसी भी परिस्थिति से मैच को बदल देने का माद्दा रखते ही हैं।
टीम इंडिया की गेंदबाजी के ये हैं 'बाहुबली'
भारत की गेंदबाजी पिछले कुछ महीनों में काफी मजबूती से उभरी है। उसके पास नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के रूप में तीन बड़े विकल्प हैं। अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर रन रोकने और विकेट लेने में माहिर हैं। इन चार तेज गेंदबाजों में से विराट किसे मौका देते हैं यह पिच पर काफी निर्भर करेगा।
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में विराट के पास विश्व के दो शानदार स्पिनर हैं जो पिच से मदद के मोहताज नहीं हैं और रन रोकने के साथ विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। यह दोनों बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमों को जगह मिली है। पाकिस्तान आठवें नंबर की टीम के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतर रही है।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: सरफराज अहमद की चेतावनी, 'कोहली के खिलाफ तैयार है योजना, दोस्ताना व्यवहार की गारंटी नहीं'
टीमें (संभावित):
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, केदार जाधव, युवराज सिंह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या।
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फाहिम अशरफ, फखर जमां, हरीस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हाफिज, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज
(IANS इनपुट)
यह भी पढ़ें: Maxim Hot 100 की लिस्ट में खूबसूरत दीपिका पादुकोण टॉप पर, एमा स्टोन, प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ा
HIGHLIGHTS
- चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में भारत खेलेगी अपना पहला मैच, पाकिस्तान से मुकाबला
- चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ तीन में से दो में भारत को मिली है हार
- पिछले कुछ सालों से आईसीसी इवेंट में भारत का रहा है पलड़ा भारी, क्रिकेट पंडितों को उम्मीद- फिर जीतेगा भारत
Source : News Nation Bureau