logo-image

IPL के 6ठे सीजन में लगे थे 4 शतक, क्रिस गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेल रचा था इतिहास

चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2013 में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया था.

Updated on: 29 May 2020, 01:29 PM

नई दिल्ली:

चीन से आए कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया को इस समय भयानक संकट में डाल रखा है. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3 लाख 62 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें- टी -20 वर्ल्ड कप आईसीसी ने टी-20 विश्व कप सहित अन्य मुद्दों पर फैसला 10 जून तक के लिए टाला

इसी कड़ी में आज हम आपको IPL के 6ठे सीजन (IPL 6) में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के 6ठे सीजन में कुल 4 शतक लगे. आईपीएल के इस सीजन में भारत के एकमात्र बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने शतक जड़ा था. आईपीएल में सुरेश रैना का ये पहला शतक था. सुरेश रैना के अलावा क्रिस गेल, डेविड मिलर (David Miller) और शेन वॉटसन ने भी इस सीजन में शतक जड़े थे. साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठे सीजन में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया था. खास बात ये है कि गेल ने इसी साल आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. आइए अब डीटेल्स में जानते हैं कि साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठे सीजन में किन-किन बल्लेबाजों ने शतक जड़े.

1. शेन वॉटसन
साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठे सीजन का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने जड़ा था. 22 अप्रैल को खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 61 गेंदों पर 165.57 की स्ट्राइक रेट से 101 रनों की पारी खेली थी. वॉटसन की इस पारी में 6 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे. आईपीएल में वॉटसन का ये पहला शतक था. हालांकि, वॉटसन की ये शतकीय पारी राजस्थान के काम नहीं आई और चेन्नई ने 5 विकेट से वो मैच जीत लिया था.

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के शतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था. राजस्थान द्वारा मिले 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार खेल दिखाया और सिर्फ 1 गेंद बाकी रहते हुए 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली.

2. क्रिस गेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठे सीजन में अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक जड़ा. इससे पहले गेल ने साल 2011 में दो और साल 2012 में भी एक शतक जड़ा था. लेकिन, 2013 में जड़ा गया शतक सबसे खास था क्योंकि गेल ने इस सेंचुरी के साथ ही आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. 23 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों पर 265.15 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. गेल की इस आतिशी पारी में 13 चौके और 17 तूफानी छक्के भी शामिल थे. आरसीबी के लिए ओपनिंग करने आए क्रिस गेल 175 रनों की पारी खेलकर नॉटआउट ही वापस लौटे.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेल के तूफानी 175 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई पुणे वॉरियर्स इंडिया की पूरी टीम बड़े स्कोर के बोझ तले दब गई और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 133 रन ही बना सकी. बैंगलोर ने ये मैच 130 रनों के भारी-भरकम अंतर से जीता था.

3. सुरेश रैना
चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2013 में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया था. रैना ने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 2 मई को खेले गए मैच में 53 गेंदों पर 188.67 की स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 100 रनों की पारी खेली थी. रैना की इस शतकीय पारी में 6 छक्के और 7 चौके भी शामिल थे. मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रैना को हालांकि दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का भरपूर साथ नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने पूरी टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाते हुए ही आगे बढ़ते चले गए. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स 11 पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच हार गई.

4. डेविड मिलर
किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठे सीजन में शतक लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. डेविड मिलर ने 6 मई को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महज 38 गेंदों पर ही 265.78 की स्ट्राइक रेट के साथ तूफानी शतक जड़ दिया था. मैच में मिलर 101 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे. उनकी इस यादगार पारी में 7 छक्के और 8 चौके भी शामिल थे. मिलर की उस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही किंग्स 11 पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य को 2 ओवर बाकी रहते हुए सिर्फ 18 ओवर में ही हासिल कर लिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स 11 पंजाब की टीम काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी और उनके टॉप-4 बल्लेबाज सस्ते में ही लौट गए थे. ऐसे में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिलर ने अकेले ही आरसीबी के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दी और अपनी टीम को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई.