/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/31/centenarian-printer-4378.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
स्पिरिंटर मान कौर का शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 105 वर्ष की थीं।
मान ने 93 साल की उम्र में एथलेटिक्स करियर शुरू किया था और उन्होंने 2016 में अमेरिकन मास्टर्स गेम्स में दुनिया की सबसे तेज उम्रदराज एथलीट बनने का रिकॉर्ड सेट किया था।
मान के पुत्र और वरिष्ठ एथलीट गुरदेव सिंह का बताया कि मिरेकल मॉम के नाम से मशहूर मान का अंतिम संस्कार रविवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। वह कैंसर से पीड़ित थीं।
मान को 2019 में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनका मानना था कि सपने पूरे करने के लिए उम्र कोई सीमा नहीं होती है।
पिछले 10 वर्षो में उन्होंने ट्रैक और फील्ड इवेंट में 20 से ज्यादा पदक जीते थे। इसके साथ ही वह फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ी थीं।
एक मार्च 1916 को जन्मी मान ने 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में अपना पहला पदक जीता था।
उन्होंने पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ट्रैक और फील्ड में चार स्वर्ण पदक जीते थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us