/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/18/carreno-buta-3001.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
स्पेन के दूसरे वरीय पाब्लो कारेनो बुस्टा ने सीजन के दूसरे एटीपी टूर खिताब के लिए अपनी खोज जारी रखी है और इसी क्रम में वह हैम्बर्ग ओपन के फाइनल में पहुंच गे हैं।
हैम्बर्ग ओपन के फाइनल में पहुंचने के लिए बुस्टा ने अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 7-6 (2), 6-3 से हराया।
कारेनो बुस्टा अब फाइनल में सर्बियाई फिलिप क्राजिनोविक से भिड़ेंगे। उनके पास छठे टूर-स्तरीय खिताब और पहली एटीपी टूर 500 ट्रॉफी जीतने का मौका है।
क्राजिनोविक 2019 के बाद से अपने पहले एटीपी टूर फाइनल में पहुंचे। उन्होंने अपने ही देश के लालसो जेरे को 6-4, 6-2 से हराकर यह मुकाम हासिल किया।
क्राजिनोविक रविवार को अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीतना चाहेंगे। 29 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले रोलेक्स पेरिस मास्टर्स (2017), हंगेरियन ओपन और स्टॉकहोम ओपन (दोनों 2019) के फाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन खिताबी ट्रॉफी उन तक नहीं पहुंची है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us