Advertisment

क्या कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL? बृजेश पटेल ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल पर कोरोना वायरस से अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL

आईपीएल ट्रॉफी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. इसका फाइनल 24 मई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद यूसुफ का बड़ा खुलासा, मिस्बाह-उल-हक ने यूनुस खान के खिलाफ भड़काई थी बगावत

फिलहाल आईपीएल पर कोरोना का कोई खतरा नहीं

पटेल से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाये हुए है.’’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला और आईपीएल को कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें- प्रशासनिक विवादों के चलते खिलाड़ियों को टोक्यो पैरालम्पिक से पहले हुआ नुकसान: दीपा मलिक

3100 से भी ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

गांगुली ने कहा, ‘‘भारत में ऐसा कुछ नहीं है. हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है.’’ घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. भारत में भी कुछ लोग इस वायरस के चपेट में आये है.

Source : Bhasha

Sports News ipl-2020 Cricket News corona-virus Brijesh Patel ipl ipl-13 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment