Advertisment

टेनिस : मोंट्रियल फाइनल में गिओरगी का सामना प्लिसकोवा से होगा

टेनिस : मोंट्रियल फाइनल में गिओरगी का सामना प्लिसकोवा से होगा

author-image
IANS
New Update
Camila Giorgi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

इटली की कैमिला गिओरगी ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल में जगह बनाई।

गिओरगी का सामना फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में टॉप सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका को 6-3, 6-4 से हराया।

विश्व की 71वें नंबर की खिलाड़ी गिओरगी ने इस टूर्नामेंट में बेल्जियम की एलिसे मर्टेस, चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा और अमेरिका की कोको गौफ को हराया था।

गिओरगी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरे ख्याल से आज का मैच शानदार था। मैं थोड़ा लय से भटक गई थी लेकिन मैंने अच्छे से वापसी की।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment