कल हो सकता है टीम इंडिया के नए कोच के ऐलान, सहवाग और शास्त्री दौड़ में

टीम इंडिया के कोच पद अनिल कुंबले पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन बीसीसीआई और सीएसी अब तक नए कोच को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही है।

टीम इंडिया के कोच पद अनिल कुंबले पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन बीसीसीआई और सीएसी अब तक नए कोच को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कल हो सकता है टीम इंडिया के नए कोच के ऐलान, सहवाग और शास्त्री दौड़ में

बीसीसीआई (फाइल)

टीम इंडिया के कोच पद अनिल कुंबले पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन बीसीसीआई और सीएसी अब तक नए कोच को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही है।

Advertisment

बीसीसीआई ने सीएसी को नया कोच चुनने के लिए कहा है। हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक सोमवार को फाइनल मीटिंग होगी। यह मीटिंग बीसीसीआई के हैडक्वार्टर में रखी गई है।

मुंबई में होने वाली इस मीटिंग में उन चेहरों को बुलाया जा सकता है जिन पर बहुत दिनों से चर्चा की जा रही है। इंटरव्यू के लिए फिलहाल 10 उम्मीदवारों का नाम फेहरिस्त में शामिल है।

और पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 115 रनों से हराया, टूर्नामेंट में मिली पहली हार

इनमें वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, राकेश शर्मा, फिल सिमंस, क्रेग मैकडरमोट, लालचंद राजपूत, लांस क्लूसनर, टॉम मूडी, डोडा गणेश और रिचर्ड पाइबस शामिल हैं। 

बता दें कि सीएसी क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल कल शास्त्री, सहवाग, पाइबस, लालचंद और मूडी का इंटरव्यू होगा। इस समय सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली शामिल हैं।

हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएसी इंटरव्यू प्रक्रिया को खत्म कर सीधे नाम भी घोषित कर सकती है। लेकिन इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

और पढ़ें: महिला हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनलः भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच ड्रॉ

Source : News Nation Bureau

Team India bcci Virender Sehwag CAC new coach team india interview ravi shastri
Advertisment