सौरव गांगुली का दावा, बारिश के बावजूद ईडन गार्डन्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए तैयार

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम 17 सितंबर से भारत दौरे पर आ रही है।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम 17 सितंबर से भारत दौरे पर आ रही है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सौरव गांगुली का दावा, बारिश के बावजूद ईडन गार्डन्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिए तैयार

सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बावजूद यहां ईडन गार्डन्स में 21 सितंबर को होने वाले वनडे मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

Advertisment

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलिया टीम 17 सितंबर से भारत दौरे पर आ रही है।

गांगुली ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा, 'मैदान अच्छी स्थिति में है और वनडे मैच के लिए तैयार है। बीते कुछ दिनों में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन हमने सभी चीजों की तैयारी कर ली है।'

यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: भारत शीर्ष पर बरकरार, ऑस्ट्रेलिया गिर कर पांचवे स्थान पर

इससे पहले पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने लगातार हो रही बारिश के कारण मैच के होने पर अपनी चिंता जाहिर की थी।

भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा मैच कोलकाता में होगा। तीसरा, चौथा और पांचवां मैच क्रमश: इंदौर, बेंगलुरू और नागपुर में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: B'day: 'अहिल्या', 'कृति' से 'पार्च्ड' तक राधिका आप्टे की मजबूत अदाकारी का हुआ बॉलीवुड दीवाना

Source : IANS

Sourav Ganguly Eden Gardens CAB
Advertisment