logo-image

बुमराह का विश्व स्तरीय रिवर्स स्विंग ओवर अहम मोड़ रहा : रूट

बुमराह का विश्व स्तरीय रिवर्स स्विंग ओवर अहम मोड़ रहा : रूट

Updated on: 07 Sep 2021, 12:00 AM

लंदन:

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा है कि बुमराह का रिवर्स स्विंग ओवर अहम मोड़ रहा जिसने मैच भारत के पक्ष में ला दिया।

रूट ने कहा, जीत का श्रेय भारत को जाता है। बुमराह का ओवर मैच का अहम मोड़ रहा।

61वें ओवर तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 141 रन बनाए थे और वह सुखद स्थिति में था लेकिन बुमराह ने ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को आउट कर मेजबान टीम का मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया।

रूट ने कहा, बुमराह बेहतरीन गेंदबाज हैं और हमें यह स्वीकार करना होगा कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। यह विश्व स्तरीय गेंदबाजी थी। अगर हम लोग भविष्य में इस स्थिति में रहे तो अच्छे से मैनेज करेंगे।

इंग्लैंड के कप्तान ने बताया कि टीम पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सकी।

रूट ने कहा, शायद हम पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से फायदा हासिल कर सकते थे और हमें मिले मौकों को भुना पाते। हमें 100 रन से ज्यादा की बढ़त लेनी थी और बड़ी साझेदारी करनी चाहिए थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.