सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि मिताली को आदर्श मानेंगी युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी: मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को कहा कि देश की आने वाली युवा महिला खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को नहीं, बल्कि कप्तान मिताली राज को आदर्श मानेंगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को कहा कि देश की आने वाली युवा महिला खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को नहीं, बल्कि कप्तान मिताली राज को आदर्श मानेंगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि मिताली को आदर्श मानेंगी युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी: मंधाना

स्मृति मंधाना (फोटो: ट्विटर)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को कहा कि देश की आने वाली युवा महिला खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को नहीं, बल्कि कप्तान मिताली राज को आदर्श मानेंगी।

Advertisment

एक समारोह में मंधाना ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अब कोई हमसे यह पूछने का खतरा मोल लेगा कि हमारा पसंदीदा पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी कौन है? मेरा मानना है कि लड़कियां अब और अधिक संख्या में क्रिकेट खेलना शुरू करेंगी और उनके लिए सचिन नहीं, बल्कि मिताली आदर्श होंगी।'

गौरतलब है कि महिला क्रिकेट टीम ने इस साल आयोजित आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंच कर सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि फाइनल में, टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन महिला खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली।

सचिन के साथ- साथ वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली सहित क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने महिला क्रिकेट टीम की सराहना की थी।

महिला इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में मंधाना ने कहा, 'महिला आईपीएल एक बेहतरीन बात है। इससे घरेलू खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा। मैं आश्वस्त हूं कि बीसीसीआई इस बारे में विचार करेगा।'

और पढ़ें: मार्शल ऑफ एयरफोर्स अर्जन सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन

HIGHLIGHTS

  • मंधाना ने कहा कि महिला आईपीएल भी शुरु होनी चाहिए
  • लड़कियां अब और अधिक संख्या में क्रिकेट खेलना शुरू करेंगी: मंधाना

Source : IANS

Virat Kohli Sachin tendulkar Smriti Mandhana Mithali Raj Indian women cricket team M s dhoni Women ipl indian women cricketers
      
Advertisment