logo-image

अब भारत-ऑस्ट्रेलिया की जंग के लिए हो जाइये तैयार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तारीखों का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटफैन्स के लिए खुशखबरी है।

Updated on: 21 Oct 2016, 12:23 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ कुल चार टेस्ट खेलेगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगले साल भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को 23 फरवरी से अपना पहला टेस्ट मैच खेलना है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट 23 से 27 फरवरी के बीच पुणे स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 4 से 8 मार्च के बीच बेंगलुरू में, जबकि तीसरा टेस्ट 16 से 20 मार्च के बीच झारखंड क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। अंतिम और चौथा टेस्ट दोनों टीमें 25 से 29 मार्च के बीच धर्मशाला के क्रिकेट मैदान पर खेलेंगी।

भारतीय टीम इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में 3 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले खेलेगी । जबकि फरवरी में उसे घरेलू मैदान पर ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 और बांग्लादेश के खिलाफ 8 से 12 फरवरी के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलना है।