भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके पार्टनर डेनिस शापोवालोव की जोड़ी को यहां जारी परिबास ओपन के पुरुष युगल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को रूसी जोड़ी असलान कारात्सेव तथा आंद्रे रूबलेव की जोड़ी ने 6-4, 6-4 से हराया।
विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर मौजूद बोपन्ना और शापोवालोव ने राउंड-16 में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और एलेक्जांदेर ज्वेरेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवीं सीड ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक की जोड़ी ने टॉप सीड निकोला मेकटिक और मैट पाविच को 6-2, 6-3 से हराया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS