World Cup से पहले विराट कोहली पर आधारित किताब होगी रिलीज, यह है तारीख

इसमें हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं.

इसमें हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup से पहले विराट कोहली पर आधारित किताब होगी रिलीज, यह है तारीख

World Cup से पहले विराट कोहली पर आधारित किताब होगी रिलीज, यह है तारीख

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी. इस किताब में यह दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बने और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए. 'विराट : द मेकिंग ऑफ ए चैम्पियन' नामक किताब को हैचेट इंडिया प्रकाशित कर रही है. स्टोर में सात मई तक आने वाली इस किताब को खेल पत्रकार नीरज झा और विधांशु कुमार ने लिखा है. इसमें हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं.

Advertisment

और पढ़ें:  दुनिया की मशहूर फ्रेंचाइजी होने के बावजूद IPL ने प्रचार में झोंके इतने करोड़ रुपये

पुस्तक के परिचय में कहा गया है कि यह विराट कोहली (Virat Kohli) को 'उस युवा खिलाड़ी के रूप में दर्शाती है जिसने अपने पिता के देहांत के अगले दिन ही मैदान पर जाकर बेहतरीन पारी खेली.'

परिचय में आगे कहा गया, 'वह एक मोटे से खिलाड़ी थे जो अब सब के फिटनेस आइडल हैं. वह एक दमदार बल्लेबाज हैं जो मैदान पर हमेशा जीतना चाहते हैं. अपनी कमियों को दूरे करके आगे बढ़ना विराट विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट का महान खिलाड़ी बनने की राह पर ले जा रहा है.'

और पढ़ें: 21 साल तक शाहिद अफरीदी ने बोला झूठ, इस किताब में हुआ सही उम्र का खुलासा

इस किताब में विराट से जुड़े सभी रिकॉर्ड, आंकड़े और तस्वीरें भी दी गई हैं. 

Source : IANS

Team India Virat Kohli virat kohli news Icc World Cup 2019 Book Virat Kohli Virat Kohli autobiography Virat Kohli Story Virat Kohli success Virat Kohli Book Launch Virat: The Making of a Champion Virat Kohli Cricket Career
      
Advertisment