धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को फिल्मी सितारों और सांसदों के बीच मैच होने वाला है। यह T20 क्रिकेट मैच टीबी मुक्त भारत अभियान पर हो रहा है।
फिल्मी सितारों की तरफ से टीम के कप्तान बॉबी देओल हैं। शनिवार को शाम चार बजे MP XI टीम के साथ बॉलीवुड के बीच कड़ा मुकाबला होगा। इसके अलावा सभी खिलाड़ी यानि सांसद और एक्टर्स टीबी पर आयोजित होने वाले सेमिनार में भी भाग लेंगे।
टीम के खिलाड़ी सुनील शेट्टी ने कहा कि वैसे तो एक्टर्स शूटिंग के लिए अलग-अलग देशों और जगहों पर घूमते रहते हैं। लेकिन धर्मशाला दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है। वहीं उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए केंद्र सरकार की सराहना भी की।
ये भी पढ़ें: IPL 2017 में मुंबई इंडियंस को हरा चुकी पुणे सुपरजाइंट्स टीम आज करेगी किंग्स इलेवन पंजाब का सामना
फिल्मी सितारों की टीम में बॉबी देओल और सुनील शेट्टी के अलावा सोहेल खान, सोनू सूद, आफताब शिवादसानी समेत कई कलाकार धर्मशाला पहुंच चुके हैं। वहीं लोक सभा सांसदों की तरफ से अनुराग ठाकुर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी टीम में राजीव शुक्ला, निशिकांत दुबे, जयंत चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुडा, संजय जायसवाल, गौरव गोगोई और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: एन श्रीनिवासन दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे
इस इवेंट में यूनियन मिनिस्टर जगत प्रकाश नड्डा, किरण रिजिजु, राजीव प्रताप रुडी, वैंकेया नायडू, नीति आयोग मेंबर बिबेक देबरॉय और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शिरकत करेंगे।
(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau