भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है। यूएई के शारजाह में खेले गए ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाक को 2 विकेट से मात दी।
भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
शारजाह स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में आठ विकेट पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया। बाबर मुनी ने 57 रन बनाए जबकि रियासत खान ने 48 रनों का योगदान दिया। कप्तान निसार अली ने 47 रन जोड़े।
भारत ने सुनील रमेश के 93 रनों की बदौलत एक ओवर बाकी रहते आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजय रेड्डी ने भी 62 रन जोड़े। इसके अलावा प्रकाश ने 44 और वेंकटेश ने 35 रनों का योगदान दिया।
आपको बता दें कि भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने 2014 में दक्षिण अफ्रीका में हुए चौथे ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
और पढ़ें: हाफिज के बचाव में मुशर्रफ, कहा- पाक नहीं मानता आतंकी
Source : News Nation Bureau