/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/21/40-Blind-cricket-team.jpg)
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम (सोर्स ट्विटर)
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मिली खिताबी जीत पर बॉलीवुड स्टार्स ने खुशी जताई है। अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर जैसे दिग्गजों ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली खिताबी जीत पर भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
शारजाह में शनिवार को खेले गए इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने दो विकेट से जीत हासिल की।
विभिन्न खेलों के प्रति खास आकर्षण रखने और इसमें सक्रिय रहने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी।
T 2588 - CONGRATULATIONS INDIA Blind cricket team for beating Pakistan and becoming World Champions .. !! So proud of you all !! pic.twitter.com/vkhJX75cxD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 20, 2018
और पढ़ें: ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार भारत बना विश्व विजेता
उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत की ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने और विश्व चैम्पियन बनने की बधाई। आप सब पर गर्व है। भारतीय क्रिकेट की एक और जीत। आपने हम सबको गौरवान्वित किया है।'
Congratulations #TeamIndia on winning the #BlindCricketWorldCup!! The whole nation is extremely proud & inspired! Well played! #INDvsPakpic.twitter.com/1E20wC9yTI
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 20, 2018
अनिल कपूर ने कहा, 'भारतीय टीम को बधाई। पूरा देश को गर्व है और सभी प्रेरित हैं। शानदार प्रदर्शन।' अपने बधाई ट्वीट में अनुपम ने कहा, 'मैं 41,000 फीट की ऊंचाई से भारतीय टीम को बधाई देता हूं।'
Huge applause for our Cricket team for winning #BlindCricketWorldCup 2018 !! The Nation swells with pride with this achievement & sets new heights of inspiration for our youth ! 👏🏻👏🏻👏🏻
— Yami Gautam (@yamigautam) January 20, 2018
यामी गौतम ने ट्वीट किया, 'हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को ब्लाइंड वर्ल्ड कप-2018 जीतने की बधाई। पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। आपने हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा की नई मिसाल कायम की है।'
Source : News Nation Bureau