टेस्ट में भारत के लिए जड़ा था पहला शतक, लाला अमरनाथ ने तीनों बेटों को भी कर दिया था क्रिकेट के सुपुर्द

लाला अमरनाथ ने अपने सुनहरे टेस्ट करियर में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े. उनका अधिकतम स्कोर 118 रन था. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 35 पारियों में 45 विकेट चटकाए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
लाला अमरनाथ ने 86 साल पहले 17 दिसंबर को इस तरह से बनाया था ऐतिहासिक

image courtesy: ICC/ Twitter

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए पहला शतक लगाने वाले लाला अमरनाथ का आज जन्मदिन है. लाला अमरनाथ का जन्म आज ही के दिन 11 सितंबर 1911 को कपूरथला में हुआ था. लाला अमरनाथ ने 15 दिसंबर 1933 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. लाला अमरनाथ अपने जमाने के धांसू ऑलराउंडर में गिने जाते थे. लाला अमरनाथ ने अपने 20 साल के करियर में कुल 24 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने अपनी 24 मैचों की 40 पारियों में 24.38 की औसत से कुल 878 रन और 45 विकेट चटकाए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: अंग्रेजों को नहीं पच रही हार, जेम्स एंडरसन ने पिच पर उतारा गुस्सा

लाला अमरनाथ ने अपने सुनहरे टेस्ट करियर में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े. उनका अधिकतम स्कोर 118 रन था. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 35 पारियों में 45 विकेट चटकाए. गेंदबाजी करते हुए एक पारी में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/96 था, जबकि एक मैच में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 8/167 था. लाला ने टेस्ट करियर में 3 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट 2 बार चटकाए. भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर का आखिरी मैच दिसंबर 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- CPL 2019: क्रिस गेल के तूफानी शतक पर भारी पड़ी डेवॉन थॉमस और इविन लुइस की आंधी, 18.5 ओवर में बना दिए 242 रन

लाला अमरनाथ के 3 बेटे सुरिंदर अमरनाथ, मोहिंदर अमरनाथ और राजिंदर अमरनाथ ने भी क्रिकेट में भी अपना भविष्य तलाशा. हालांकि एक क्रिकेटर के तौर पर मोहिंदर अमरनाथ को जबरदस्त सफलता मिली. कपिल देव की कप्तानी में 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया में मोहिंदर अमरनाथ ने अहम किरदार निभाया था. सुरिंदर अमरनाथ ने जहां अपने करियर में सिर्फ 10 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेले तो वहीं दूसरी ओर राजिंदर अमरनाथ को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News Lala Amarnath Birthday Lala Amarnath Records Cricket News birthday special Indian Cricket team lala amarnath
      
Advertisment