logo-image

Ind Vs Eng: हार मिलने के बाद कोहली ने कहा- खेल में सुधार करने की जरूरत

कप्तान ने कहा, 'ईशांत ने प्रतिबद्धता दिखाई वहीं उमेश हार्दिक के साथ खड़े रहे। इस मैच में कुछ भी छुपाने लायक नहीं है। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है।'

Updated on: 04 Aug 2018, 11:22 PM

बर्मिघम:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 31 रनों से हार के बाद कहा है कि टीम को अपने खेल में सुधार करने और अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू करने की जरूरत है। इंग्लैंड ने अपने 1000वें टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

मेजबान टीम ने भारत को 194 रनों का लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम 54.2 ओवरों में सिर्फ 162 रनों पर ढेर होकर मैच गंवा बैठी। इस मैच में कोहली के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज रन नहीं कर सका।

कोहली ने पहली पारी में 225 गेंदों में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में भी 93 गेंदों में 51 रन बनाए थे। हालांकि किसी और से समर्थन न मिलने के कारण उनका प्रयास व्यर्थ चला गया।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, 'हमारे शॉट्स का चयन बेहतर हो सकता था। हमें बल्लेबाजी में अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू करना होगा। इंग्लैंड ने हालांकि दमदार वापसी की। हमें इस मैच से सकारात्मक चीजें सीखकर आगे जाने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'हमने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत की उससे हम खुश हैं। पहली पारी में निचले क्रम से सीखने की जरूरत है। ईशांत शर्मा और उमेश यादव विकेट पर टिके रहे थे।'

और पढ़ें : Ind Vs Eng: बर्मिंघम टेस्ट मैच में इन 5 कारणों से हारी टीम इंडिया...

कप्तान ने कहा, 'ईशांत ने प्रतिबद्धता दिखाई वहीं उमेश हार्दिक के साथ खड़े रहे। इस मैच में कुछ भी छुपाने लायक नहीं है। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है।'

कोहली ने पहली पारी में ईशांत के साथ नौवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े थे तो वहीं उमेश के 10वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की थी।

कोहली ने मैच में रोमांचक मुकाबले की तारीफ की।

उन्होंने कहा, 'जो लोग स्टेडियम में आए थे या घर पर देख रहे थे उनके लिए यह शानदार मैच था। इस रोमांचक मैच का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं। मैच में कुछ ऐसे पल थे जहां हमने वापसी की।'

उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड जैसी टीम हर दिन आपको अपकी मर्जी के मुताबिक नहीं खेलने देगी। उन्होंने हमें कड़ी मेहनत करने पर मजबूर किया। इससे सीरीज में रोमांच बढ़ जाएगा।'

पहली पारी में 149 रनों के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, 'टीम के लिहाज से देखा जाए तो मैंने पहली पारी में जो रन बनाए उसकी जरूरत थी। ऐडिलेड के बाद दूसरी पारी जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।'

कप्तान ने कहा, 'अगर हम यह मैच जीत गए होते तो और अच्छा होता। दूसरी पारी में एक और साझेदारी हमें मैच जीता सकती थी। हमें सोचना होगा कि हम किस तरह से दोबारा एक साथ आकर जीत सकते हैं।'

और पढ़ें : बर्मिघम टेस्ट : 1000वें टेस्ट में इंग्लैंड की यादगार जीत