/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/31/birmingham-india-2677.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारोत्तोलक मीराबाई चानू को बमिर्ंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, असाधारण मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है! हर भारतीय खुश है कि उन्होंने एक स्वर्ण जीता है और बमिर्ंघम खेलों में एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया है। उसकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेष रूप से उभरते एथलीटों को।
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने शनिवार को यहां महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
यह राष्ट्रमंडल खेलों में चानू का लगातार तीसरा पदक है। इससे पहले, पीएम ने संकेत और गुरुराजा को उनके पदक जीतने के प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us