उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में खटास आना शुरु हो गई है। इसका असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बहाल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस बारे में सोचना ही नहीं है। BCCI अध्यक्ष ने ये बात बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद में कही। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को अब अगल-थलग करना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले साल भारत और पाकिस्तान के बीच सिरीज़ की बात पर चर्चा की गई थी लेकिन इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच कोई निष्कर्ष नहीं निकलने के बाद इस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया और आगे ऐसा कोई इरादा नहीं है।
Source : News Nation Bureau