logo-image

पाकिस्तान की टेस्ट टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ और अशरफ पिछले साल आस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे.

Updated on: 01 Feb 2020, 03:21 PM

लाहौर:

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ रावलपिंडी में सात फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ और हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ को फिर से टेस्ट 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ और अशरफ पिछले साल आस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे.

ये भी पढ़ें- Budget 2020: बजट पेश होने के बाद BJP पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- दिल्ली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार

आसिफ ने कायद ए आजम ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा 43 विकेट लिए थे. वहीं, अशरफ ने सेंट्रल पंजाब टीम के लिए तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे. आसिफ ने 2018 में दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने छह विकेट लिए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक पांच टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.

टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, इमाम उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, बिलाल आसिफ, नसीम शाह, फहीम अशरफ.