डेल स्टेन को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने केंद्रीय अनुबंध से किया बाहर

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने 16 पुरूष और 14 महिला खिलाड़ियों को अनुबंध दिये हैं. इसमें टेस्ट और सीमित ओवरों के खिलाड़ी शामिल हैं.’’

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने 16 पुरूष और 14 महिला खिलाड़ियों को अनुबंध दिये हैं. इसमें टेस्ट और सीमित ओवरों के खिलाड़ी शामिल हैं.’’

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
dale steyn

डेल स्टेन( Photo Credit : https://twitter.com/OfficialCSA)

अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के वर्ष 2020-21 के सालाना करार में जगह नहीं मिली है जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंडरिक्स को 16 सदस्यीय सूची में शामिल किया गया है. 36 वर्ष के स्टेन ने फरवरी में चोटों से उबरकर वापसी की थी. उन्हें अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी. दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने हालांकि युवा खिलाड़ियों में भरोसा जताया और एनरिच नोर्जे, ड्वेन प्रिटोरियस तथा बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन को करार दिये हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से IPL 2020 पर मंडराया भयानक संकट, BCCI ने स्थगित की कॉन्फ्रेंस

कुल 30 खिलाड़ियों को दिए गए अनुबंध

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने 16 पुरूष और 14 महिला खिलाड़ियों को अनुबंध दिये हैं. इसमें टेस्ट और सीमित ओवरों के खिलाड़ी शामिल हैं.’’

पुरुष खिलाड़ियों के नाम

अनुबंधित पुरूष खिलाड़ी: तेम्बा बावुमा, क्विंटोन डिकाक, फाफ डु प्लेसी, डीन एल्गर, ब्यूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिच नार्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से दुनियाभर में खौफनाक हुए हालात, WHO प्रमुख ने बताई कोविड-19 को हराने की रणनीति

महिला खिलाड़ियों के नाम

महिला खिलाड़ी: तृषा शेट्टी, नेडाइन डि क्र्ल्क, मिगनोन डु प्रीज, शबनम इस्माइल, सिनालो जाफटा, मरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लस, लिजेले ली, सुने लुस, तुमी एस, चोले ट्रायोन, डेन वान नीकर्क, लौरा वोल्वार्ट.

Source : Bhasha

Sports News Cricket News Cricket south africa South Africa Cricket Board Dale Steyn
Advertisment