BCCI को जोरदार झटका, ICC बैठक में रॉजस्व और संचालन मॉडल पर बुरी तरह हारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड

संचालन ढांचे में बदलाव के मतदान में बीसीसीआई को 1-9 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत के अमिताभ चौधरी के अलावा सभी अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने इसके पक्ष में मत दिया।

संचालन ढांचे में बदलाव के मतदान में बीसीसीआई को 1-9 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत के अमिताभ चौधरी के अलावा सभी अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने इसके पक्ष में मत दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BCCI को जोरदार झटका, ICC बैठक में रॉजस्व और संचालन मॉडल पर बुरी तरह हारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड

ICC बैठक के मतदान में बुरी तरह हारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के विश्व क्रिकेट में प्रभुत्व को बुधवार को बड़ा झटका लगा, जब दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड को दुबई में आईसीसी की बैठक के दौरान संचालन ढांचे और राजस्व मॉडल पर हुए मतदान में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

संचालन ढांचे में बदलाव के मतदान में बीसीसीआई को 1-9 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत के अमिताभ चौधरी के अलावा सभी अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने इसके पक्ष में मत दिया।

राजस्व मॉडल के विरोध को लेकर बीसीसीआई की आपत्ति को भी ICC बोर्ड ने 8-2 से खारिज कर दिया और इस बार चौधरी को सिर्फ श्रीलंका क्रिकेट के तिलंगा सुमतिपाल का समर्थन मिला।

और पढ़ें: हरभजन सिंह के सफर के दौरान जेट एयरवेज़ के पायलट ने कहा- 'यू ब्लडी इंडियन', ट्विटर पर लिया आड़े हाथ

भारत की हार की रूपरेखा बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख शशांक मनोहर ने ही तैयार की जो पहले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में आईसीसी के प्रमुख हैं।

बैठक में बीसीसीआई के अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर की राजस्व पेशकश सिरे से खारिज करने के बाद एक बार फिर उसे 29 करोड़ डॉलर का शुरुआती विकल्प दिया गया जो उसे पिछले साल तक मिल रहे 57 करोड़ डॉलर से 28 करोड़ डॉलर कम है।

ICC ने भारतीय बोर्ड से दो टूक कहा कि या तो वह 29 करोड़ डॉलर (1,859 करोड़ रुपये) ले ले या फिर उसे और पैसे नहीं मिलेंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मनोहर के प्रमुख होने के कारण बीसीसीआई के प्रतिरोध की उम्मीद थी लेकिन वह हैरान हैं कि जिम्बाब्वे और बांग्लादेश ने उनके पक्ष में मतदान नहीं किया जबकि बीसीसीआई इन दो मतों को अपने पक्ष में तय मान रहा था।

और पढ़ें: MI Vs RPS: अमिताभ बच्चन ने वाइड बॉल पर दी सलाह तो ट्विटर पर घिरे

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, 'जिम्बाब्वे को एक करोड़ 90 लाख डॉलर देने का वादा किया गया है। मनोहर ने यह वादा कैसे किया, यह समझ से परे है। यह हैरानी भरा है कि बांग्लादेश ने भी हमारा विरोध किया। बैठक में मनोहर ने यहां तक कहा कि 29 करोड़ डॉलर ले लो या भूल जाओ।'

मनोहर ने पूर्व के ‘बिग थ्री’ मॉडल की तुलना में अधिक बराबरी के वितरण की वकालत की थी। पूर्व मॉडल में भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अधिक राजस्व मिल रहा था।

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई इसे झटका नहीं मानता क्योंकि यह एक व्यक्ति (मनोहर) का दुराग्रह है।

उन्होंने सवाल उठाया, 'आईसीसी ने अब तक हमें नहीं बताया है कि सिंगापुर जैसे देश को किस आधार पर अधिक फायदा मिले। क्या वे बता सकते हैं कि वे आईसीसी के संचालन खर्चों में कैसे कटौती करेंगे जो 16 करोड़ डालर हैं।'

और पढ़ें: IPL 2017 Live Score, RPS Vs KKR: सुनिल नरेन आउट, कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका

HIGHLIGHTS

  • बीसीसीआई को 1-9 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी
  • राजस्व मॉडल के विरोध को लेकर बीसीसीआई की आपत्ति को भी ICC बोर्ड ने 8-2 से खारिज कर दिया

Source : News Nation Bureau

ICC BCCI vs ICC Bcci revenue
      
Advertisment