Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ इंजर्ड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम का एक बेहद अहम खिलाड़ी इंजर्ड है और उसपर इवेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 Pat Cummins

Champions Trophy 2025 (Image-Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रही है. टूर्नामेंट के शुरु होने में आज से ठीक 40 दिन का समय रह गया है. वनडे विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया की नजर इस खिताब को जीतने पर है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम का एक अहम खिलाड़ी इंजर्ड है और उस पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. 

Advertisment

ये दिग्गज हो सकता है बाहर 

ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी के इंजर्ड होने की खबर है वो कोई और नहीं बल्कि खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस टखने की इंजरी की बावजूद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे. अब वे श्रीलंका टेस्ट सीरीज से निजी कारण से बेशक बाहर हैं लेकिन इस दौरान उनके टखने का स्कैन किया जाएगा. स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. कमिंस के इंजरी की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने की है. उन्होंने कहा कि कमिंस दर्द से जूझते हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेले थे. 

ये गेंदबाज भी इंजर्ड 

ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या बढ़ती जा रही है. पैट कमिंस से पहले टीम के अहम गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट से तो वे बाहर थे ही श्रीलंका टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया टीम काफी कमजोर हो जाएगी.

टीम के लिए लगा देते हैं जान 

पैट कमिंस एक शानदार गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. ऑस्ट्रेलिया जब जब कमजोर स्थिति में होती है तब तब ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी टीम की जीत में बड़ा योगदान देता है. वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान -ऑस्ट्रेलिया मैचत याद होगा. ऑस्ट्रेलिया 292 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 पर 7 विकेट खो चुका था. एक तरफ से मैक्सवेल खड़े थे लेकिन दूसरे तरफ से उन्हें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी जो विकेट पर खड़े हो सके. ये भूमिका कमिंस ने निभाई. इस खिलाड़ी ने 68 गेंद में सिर्फ 12 रन बनाए लेकिन 202 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में मैक्सवेल ने 128 गेंद पर नाबाद 201 रन बनाए थे. इसके अलावा हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में 90 रन और 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अपूरणिय क्षति होगी.

ये भी पढ़ें-  Steve Smith: ये बनेगा भारत का स्टीव स्मिथ, बैटिंग स्टाइल देख आप भी यही कहेंगे, देखें Video

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Australia Cricket Team Pat Cummins pat cummins news Champions Trophy 2025 News
      
Advertisment