बिग बैश लीग में नहीं दिखेगा ब्रैंडन मैक्कलम का जलवा, मैदान से लिया संन्यास, बताया आगे का प्लान

रविवार को उन्होंने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के साथियों के साथ अपना निर्णय साझा किया.

रविवार को उन्होंने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के साथियों के साथ अपना निर्णय साझा किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बिग बैश लीग में नहीं दिखेगा ब्रैंडन मैक्कलम का जलवा, मैदान से लिया संन्यास, बताया आगे का प्लान

बिग बैश लीग में नहीं दिखेगा इस खिलाड़ी का जलवा, मैदान से लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने आस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास ले लिया है. ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. रविवार को उन्होंने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के साथियों के साथ अपना निर्णय साझा किया. 37 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि, कहा कि वह एक कोच के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले दुनिया की अन्य टी-20 लीग में खेलते रहेंगे.

Advertisment

आईसीसी (ICC) ने सोमवार को ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) के हवाले से बताया, 'मैं 2019 में दुनिया के अन्य टी-20 टूर्नामेंट में खेलता रहूंगा और फिर अपना कोचिंग करियर शुरू करुं गा. मैंने जो सीखा है और मेरे पास जो अनुभव है उसे दूसरों के साथ बांटने के लिए उत्साहित हूं.'

और पढ़ें:  लोकसभा चुनाव 2019: BJP की ओर से इस सीट से 'बैटिंग' कर सकते हैं वीरेंद्र सहवाग 

ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने कहा, 'मुझे हीट के लिए खेलते हुए बहुत अच्छा लगा. टीम के प्रशंसक बेहतरीन हैं और मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वे लगातार हमारा मैच देखने आए और उसका आनंद उठाया. मुझे टीम के साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा और मुझे उनकी कप्तानी करने का भी सम्मान मिला.'

ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) को इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था.

Watch Video:  IND vs NZ 5th ODI: न्यूजीलैंड को 35 रनों से हराकर भारत ने 4-1 से जीती वनडे सीरीज

Source : IANS

brendon mccullum brendon mccullum retirement mccullum retirement brendon mccullum bbl retirement mccullum big bash league retirement
      
Advertisment