अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से आए दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते हैं. 20 साल का यह खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड रचने के तर्ज पर है. राशिद खान (Rashid Khan) एक साल में 100 टी-20 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. बिग बैश लीग के पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की ओर से राशिद खान (Rashid Khan) ने 3 विकेट चटकाए जिसके साथ ही साल 2018 में उनके टी-20 विकेटों की संख्या 92 हो गई है.
राशिद खान (Rashid Khan) के पास इस साल अभी भी 3 मैचों का समय है, क्योंकि साल के अंत से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को अभी और 3 मैच खेलने हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कैरिबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम था जिन्होंने 2016 में 87 विकेट अपने नाम किया था. इस साल राशिद खान (Rashid Khan) ने 57 मैचों में 92 विकेट ले लिए हैं और एक साल में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
और पढ़ें: AUS vs IND: माइकल हसी ने दी विराट कोहली को सलाह, मेलबर्न में टीम में इस बदलाव के साथ उतरे भारतीय टीम
आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा,' हम सब जानते हैं कि राशिद खान (Rashid Khan) के पास कला है पर मुझे लगता है कि उनके पास उससे कुछ ज्यादा है. उन्हें हमेशा पता होता हे कि कैसे सामने वाले को गेंदबाजी करनी है, वह विकेट को बहुत जल्दी पढ़ लेते हैं और जान लेते हैं कि आज कौन सी गेंद असरदार होगी.'
कैरी ने कहा,' राशिद खान (Rashid Khan) के पास टैलेंट के अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं. उनकी जिम में पसीना बहाना और विकेटों के बीच उनकी दौड़ देखने लायक होती है. मैंनें आज तक जितने भी गेंदबाजों को गेंद डालते हुए देखा है वह उनसे कई ज्यादा मेहनत करते दिखाई देते हैं. राशिद खान (Rashid Khan) मैदान पर जो भी करता हैं वह अदभुत होता है पर उसके पीछे मैदान के बाहर की गई उसकी मेहनत का हाथ है.'
और पढ़ें: BAN vs WI: शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त हुआ वेस्टइंडीज, हासिल किया यह खास रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियंस एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ खेले गए मैच में पूरी टीम को 146 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने महज 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
Source : News Nation Bureau