logo-image

BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के लिए बड़ी उपलब्‍धि, 18 मार्च को व्‍याख्‍यान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 17 मार्च को जगमोहन डालमिया वार्षिक कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में अपना व्याख्यान देंगे.

Updated on: 06 Feb 2020, 11:22 AM

kolkata:

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) मार्च में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन (Jagmohan Dalmiya Annual Conference) में लेक्चर देंगे. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) (Bengal Cricket Association) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया (Avishek Dalmia) ने बुधवार को यह घोषणा की. यह सम्मेलन भारत और दक्षिण अफ्रीका (India v South Africa) के बीच 18 मार्च को ईडन गार्डन्स में होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा. अविषेक ने कैब के अध्यक्ष के रूप में प्रभार लेने के बाद कहा, हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन में लेक्चर देने के लिए सहमत हो गए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि इस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर विश्व स्तरीय इंडोर सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि इंडोर सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो जाए. हमने 40 से 45 दिन की समय सीमा दी है. हम मार्च के महीने में इसका उद्घाटन करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें ः कप्‍तान विराट कोहली ने BCCI अध्‍यक्ष को भी छोड़ दिया पीछे, जानें सारे आंकड़े

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 17 मार्च को जगमोहन डालमिया वार्षिक कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में अपना व्याख्यान देंगे. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, सौरव गांगुली ने जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर देने के लिए अपनी सहमति दे दी है जो तीसरे वनडे से पहले होगा. वह ऐसा करने वाले बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष होंगे. इसके दूसरे संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ ने साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच से पहले यह लेक्चर दिया था. यह कॉनक्लेव बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की याद में होता है. इसके पहले संस्करण में भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने व्याख्यान दिया था.