अपनी स्विंग से कई दिग्गज बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दिल की पिच पर खुद क्लीन बोल्ड हो गए हैं। उन्होंने हाल में ही मेरठ की रहने वाली नुपुर नागर के साथ सगाई की है।
अब शादी की तारीख भी सामने आ गई है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबरों को माने तो भुवनेश्वर कुमार के पिता ने ही इसका ऐलान किया है। खबरों के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार नुपुर नागर के साथ 23 नवम्बर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
उनके पिता ने इस बारे में कहा है कि शादी के लिए तीन अलग-अलग जगह समारोह आयोजित होंगे। इनमें 23 नवम्बर को पूरे रीति रिवाज के साथ मेरठ में शादी होगी। इसके बाद 26 नवम्बर को बुलंदशहर में और 30 नवम्बर को दिल्ली के होटल ताज में फंक्शन होगा।
और पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने कर ली सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
भुवनेश्वर के दिल के पिच पर कब्जा करने वाली नुपुर नागर भुवनेश्वर कुमार के घर के पास की है और पेशे से एक इंजीनियर है जो नोएडा की एक कम्पनी में काम करती है।
और पढ़ें: राहुल बोले, गुजरात का विकास झूठ सुन कर हुआ 'पागल'
Source : News Nation Bureau