भुवनेश्वर कुमार ने कहा- कुकाबुरा का उछाल से तालमेल बिठाना अफ्रीका में अहम

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कुकाबुरा गेंद और उछाल भरी पिचों से तालमेल बिठाना इस सीरीज के लिए काफी अहम है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कुकाबुरा गेंद और उछाल भरी पिचों से तालमेल बिठाना इस सीरीज के लिए काफी अहम है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भुवनेश्वर कुमार ने कहा- कुकाबुरा का उछाल से तालमेल बिठाना अफ्रीका में अहम

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कुकाबुरा गेंद और उछाल भरी पिचों से तालमेल बिठाना इस सीरीज के लिए काफी अहम है। भारत को दक्षिण अफ्रीक में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत पांच जनवरी से हो रही है।

Advertisment

भुवनेश्वर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में आते ही जो चीज हमारे दिमाग में सबसे पहले आती है वो है यहां की उछाल भरी पिच, सीम विकेट। लेकिन आप इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो सकते की आपको इस तरह की विकेट मिलेंगी। जब गेंदबाजों की बात आती है तो, कुकाबुरा से गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता है क्योंकि यह 25-30 ओवर बाद ज्यादा काम नहीं करती। हमें यहां इस तरह की स्थितियों से निपटना होगा।'

उन्होंने कहा, 'हम दक्षिण अफ्रीका की स्थिति को जानते हैं, इसलिए हम इसके हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। हम सिर्फ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयारी करना चाहते हैं। हम सिर्फ यही चाहते हैं।'

भुवनेश्वर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने अभी तक पांच जनवरी से शुरू रहे पहले टेस्ट मैच के लिए रणनीति नहीं बनाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह इस सीरीज के लिए तैयारी करेंगे।

यह भी पढ़ें : PBL 3 : चोट के बाद सायना की विजयी वापसी, अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न को दी मात

उन्होंने कहा, 'हमने अभी तक इस पर बात नहीं की है। हम सिर्फ बुनियादी चीजों पर ध्यान देना चाहते हैं। मैच से कुछ दिन पहले हम इस पर बात करेंगे कि हम इस मैच में क्या कर सकते हैं, क्या रणनीति बना सकते है, बल्लेबाजों के खिलाफ क्या कर सकते हैं। इस तरह की चीजें हम निश्चित तौर पर करेंगे। लेकिन अभी तक हमने बुनियादी चीजें ही की हैं।'

मेरठ के इस गेंदबाज ने कहा, 'कल (शनिवार) को हमने टेस्ट मैच की स्थिति में आने के लिए दो सत्र अभ्यास किया। टेस्ट मैच में छह घंटे खेल होता है इसलिए हमने दो सत्र तक गेंदबाजी की। हम ज्यादा देर तक गेंदबाजी करना चाहते थे।'

यह भी पढ़ें : आईएसएल-4 : परेरा की हैट्रिक से पुणे ने नार्थईस्ट को दी करारी शिकस्त, 5-0 से हराया

Source : IANS

bhuvneshwar kumar
      
Advertisment