logo-image

टोक्यो पैरालम्पिक में भाविना और सोनलबेन पर होगी टेटे में पदक दिलाने की जिम्मेदारी

टोक्यो पैरालम्पिक में भाविना और सोनलबेन पर होगी टेटे में पदक दिलाने की जिम्मेदारी

Updated on: 22 Aug 2021, 03:35 PM

नई दिल्ली:

भाविना पटेल और सोनलबेन पटेल टोक्यो पैरालम्पिक में क्रमश: महिला टेबल टेनिस व्हीलचेयर क्लास 4 वर्ग और महिला एकल व्हीलचेयर क्लास 3 वर्ग में हिस्सा लेंगी। इसके बाद इनकी जोड़ी महिला युगल मुकाबले में भाग लेगी।

भाविना और सोनलबेन टोक्यो के ओपनिंग दिन क्वालीफिकेशन राउंड से अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। क्वालीफिकेशन राउंड 25, 26 और 27 अगस्त को होंगे जबकि सेमीफाइनल और फाइनल क्रमश: 28 और 29 अगस्त को होंगे।

इन दोनों की जोड़ी ने अहमदाबाद में कोच ललन दोशी के नेतृत्व में कोचिंग ली है। भाविना अपने वर्ग में विश्व में आठवें और सोनलबेन 19वें नंबर पर हैं। दोनों एथलीट सरदार पटेल अवॉर्ड और एकलव्य अवॉर्ड से सम्मानित है और इन्होंने एशियाई खेलों में पदक जीते हैं।

ये दोनों टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) कोर ग्रुप का हिस्सा हैं और इनके अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के मामले में सरकार का महत्वपूर्ण हस्तक्षेप रहा।

पैरा पावललिफटिंग में भारत ने जय दीप और सकिना खातुन जैसे अपने दो सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को भेजा है। सकिना पश्चिम बंगाल में जन्मीं है और इन्होंने बेंगलुरु स्थित साई के राष्ट्रीय सेंटर में ट्रेनिंग की है।

हरियाणा के रहने वाले जय दीप ने रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में ट्रेनिंग की है। ये दोनों भी टॉप्स कोर टीम का हिस्सा हैं।

सकिना महिला 50 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगी। वह भारत की एकमात्र महिला पैरालम्पियन हैं जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है। उन्होंने 2014 ग्लासगोव में पदक जीता था। इसके साथ ही वह 2018 एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हैं।

जय दीप पुरुष 65 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेंगे। दोनों एथलीट टोक्यो में 27 अगस्त को अपनी चुनौती पेश करेंगे।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.